Content

अजीब सी दुनिया!


*रखा करो नजदीकियां, ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं…*
*फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं. . . !*
*बहुत ग़जब का नज़ारा है इस अजीब सी दुनिया का,*
*लोग सबकुछ बटोरने में लगे हैं खाली हाथ जाने के लिये..!*


सत्यनारायण भगवान की जय !


😜😜😂😂😂😁😁

“गुप्ता जी के पड़ोस में सत्यनारायण कथा की आरती हो रही थी,

आरती की थाली गुप्ता जी के सामने आने पर,
गुप्ता जी ने अपनी जेब में से छाँट कर कटा फटा दस रूपये का नोट कोई देखे नहीं, ऐसे डाला ।

वहाँ अत्यधिक ठसाठस भीड़ थी ।

गुप्ता जी के कंधे पर ठीक पीछे वाली आंटी ने थपकी मार कर गुप्ता जी की ओर 2000 रूपये का नोट बढ़ाया ।

गुप्ता जी ने उनसे नोट ले कर आरती की थाली में डाल दिया ।

गुप्ता जी को अपने 10 रूपये डालने पर थोड़ी लज्जा भी आई ।

बाहर निकलते समय गुप्ता जी ने उन आंटी को श्रद्धा पूर्वक नमस्कार किया,

तब आंटी ने गुप्ता जी को बताया कि 10 का नोट निकालते समय आपका 2000 का नोट जेब से गिरा था, वो ही आपको वापिस किया था ।
गुप्ता जी कोमा में हैं ।

बोलो सत्यनारायण भगवान की जय !”

😜😜😂😂😂😃


*सुप्रभात*


💕✍
*_🌿जीवन को इतना शानदार बनाओ,की आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की आखों में भी चमक आ जाए..!!🌿_*
✍🏻… *जब तक साँस है,*
*”टकराव” मिलता रहेगा।*
*जब तक रिश्ते हैं,*
*”घाव” मिलता रहेगा।*
*पीठ पीछे जो बोलते हैं,*
*उन्हें पीछे ही रहने दे।*
*अगर हमारे कर्म,*
*भावना और रास्ता सही है ..*
🍂🍂तो,🍂🍂
*गैरों से भी ” लगाव ” मिलता रहेगा..*
🙏💐🌹 *सुप्रभात* 🌹💐.
🌸🌸 Good Morning💐💐


बाबा कृपा नहीं हो रही है!


एक दिन शर्मा जी निर्मल बाबा के पास गये और बाबा से कहा “बाबा कृपा नहीं हो रही है”!

निर्मल बाबा;; कभी अपनी पत्नी के हाथ से बने खाने की तारीफ की है?

शर्मा जी;;जी नहीं!

बाबा;; अपनी पत्नी के हाथ से बने खाने की तारीफ करो कृपा हो जाएगी!

घर आते ही शर्मा जी नें आलू के परांठे की जमकर तारीफ की “आज तो खाने का आनन्द आ गया है 20 साल में पहली बार”!!

पत्नी ने उठा कर बेलन ज़बर्दस्त धुलाई करी और बोली, “20 साल में तुम्हे खाने का मजा नहीं आया और आज पड़ोसन दे गयी तो आनंद आ गया”??

बेलन टूटने तक शर्मा जी पर कृपा बरसती रही!!! 😂😊😉😃😄😅


लड़के वाले लड़की देखने गये!


लड़के वाले लड़की देखने उसके घर गये
लड़की पंसन्द आ गए सब ठीक
पड़ित बोला 30 गुण मिल गए है
लड़के वाले उठके घर चले गए
पंडित बोला क्या हुआ
लड़के वाले बोले लड़का तो निकम्मा है अब बहु भी निकम्मी लेले! 😊😄😅😊


*अब मैं भाग लेता हूँ!


*मेरे घुटनों में बहुत दर्द रहता था। फिर मैंने बैंक से लोन लिया।*

*अब मैं भाग लेता हूँ…*😊😉😃😃😃


प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा !


प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा – डियर ! मैं तुम्हारे पिताजी से शादी की बात किस समय करूं ?

प्रेमिका ने कहा – जब कभी मेरे पिताजी के पैर में जूते न हों! 😊😊😊😊😉😁😂


औरत का पर्स चोरी !


फिल्म देखते हुए एक औरत का पर्स चोरी हो गया |

थानेदार – चोर ने आपका पर्स कहां से निकाला ?

औरत – “मेरे ब्लाउज में से |

थानेदार (आश्चर्य से) – और आपको पता नहीं चला ?

औरत – मैं यह कब समझी थी कि वह पर्स निकाल रहा है |☺️


लडकी बस स्टैंड पर!


एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी | एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं , आज दिन में कैसे निकल आया ?

लडकी बोली – अरे उल्लू तो रात को बोलता था , आज दिन में कैसे बोल रहा हैं | 😊😅😄😃😅


पाँच सवाल!


मोदी जी एक स्कूल मे visit करने गये, एक Class मे खड़े होकर बोले, कोई सवाल पूछना है तो पूछो ?

चिंटू बोला: “मेरे तीन सवाल हैं ”

1. आपने कितनी पढ़ाई की है ?
2. काला धन कब वापस आयेगा ?
3. छोटा मोदी 13,000करोड लेकर कैसे भाग गया ?

इससे पहले कि मोदी जी जवाब देते Half Time की घंटी बज गयी…

Half Time के बाद…

बब्लू खड़ा होकर बोला:

मेरे पाँच सवाल हैं, तीन तो चिंटू वाले ही हैं और 2 सवाल अन्य जो जुड़ गए..

4. Half Time की घंटी 20 मिनट पहले कैसे बजी ?

और आख़िरी सवाल…

5. चिंटू कहाँ है ? 😀