Month: June 2017
जेल में केसे आये ?
पहला कैदी -तुम जेल में केसे आये ?
दूसरा-छोटी सी रस्सी चुराने के अपराध में |
पहला-लेकिन ऍसा नहीं हो सकता |
दुसरा -अरे भाई ऍसा ही था , लेकिन रस्सी के सिरे पर भैस भी बंधी हुई थी | 😛 😛 😛
फैमिली फ्लानिंग !
फैमिली फ्लानिंग के डॉक्टर ने गांव के लोगों को जमा किया ओर कहा -भारत में हर तीन मिनट के बाद एक ओरत बच्चे
को जन्म देती हे | आप बताइए इस भयानक समस्या पर किस प्रकार नियंत्रण किया जाये ?
भीड में से आवाज आयी -पहले उस औरत को तलाश करना चाहिए |
Joke !
डाकुओ ने बैक कैशियर को बांध दिया डाकु बैंक लुटकर जाने वाले थें | कैशियर ने गिड-गिडाकर कहा |
मित्रो ! कृपा करके रजिस्टर भी साथ ले जाओ मेरे हिसाब में एक लाख रुपये की गडबड है | 😛 😛 😛
भिखारी !
राहगीर – तुम भीख क्यो मांगते है | यह बुरा काम है |
भिखारी – क्या आपने भीख मांगी है ?
राहगीर – नहीं |
भिखारी – फिर यह बतइये कि आपको कैसे मालुम हुआ कि यह बुरा काम है | 😛 😛 😛
हवालात !
अध्यापक – बताओ जेल को “हवालात” क्यों कहा जाता है ?
ढ़ोलू (छात्र)- सर, वहा हवा और लात के अलावा कुछ नहीं मिलता हैं | 😛 😛
एक से ज्यादा पत्नियां क्यों नहीं रख सकते ?
एक बच्चा (अध्यापक से) – हम एक से ज्यादा पत्नियां क्यों नहीं रख सकते ?
अध्यापक – जब तुम बड़े हो जाओगे तो खुद पता चल जायेगा, जो व्यक्ति अपना बचाव खुद नहीं कर सकते, उनके लिये कानून बन जाता है | 😛 😛
हमारी टीचर कभी नहीं नहाती |
स्कूल से लौटने के बाद राजू ने मां को बताया – लगता है, हमारी टीचर कभी नहीं नहाती |
मां ने पूछा – तुमने ऐसा कैसे समझा ?
राजू ने कहा – वह कह रही थी कि उन्होंने आज तक ऐसा कोई भी काम नहीं किया, जो सबके सामने नहीं कर सकतीं | 😛 😛
क्या कोई अंधेरे में देख सकता है ?
एक अध्यापक ने छात्रों से पूछा – क्या कोई भी आदमी अंधेरे में देख सकता है ?
एक छात्र ने जवाब दिया – हां सर, मेरी मम्मी देख सकती है |
अध्यापक – कैसे ?
छात्र ने उत्तर दिया – “कल रात सिनेमा हॉल के अंधेरे में वे पापा से बात कर रही थीं कि तुम्हारी दाढ़ी बहुत बढ़ गई है | 😛 😛 😛 😛
कयामत !
अध्यापक ने बच्चों से कहा- बच्चों 2030 में कयामत आएगी | दुनिया तबाह हो जाएगी … सब कुछ तबाह हो जाएगा |
एक बच्चा बोला – सर ! क्या उस दिन हमारे स्कूल की छूट्टी रहेगी ? 😛 😛 😛
चिंटू चांद पर !
June 30, 2017
Jokes
No Comments
Admin
नासा ने चिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया।
मगर चिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया।
चिंटू ने कहा- आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं.. 😛 😛 😛
happinessJokes